
17 बच्चों का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन
17 बच्चों का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन
साजा – प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला पिपरिया डोगेंद्र कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में सत्र 2023-24 में अध्यनरत कक्षा पांचवी के 17 बच्चों का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए हुआ हैं। श्री वर्मा द्वारा आसपास के बच्चों का नवोदय तैयारी कराया जाता है जिसमें लगातार 6 महीने तक बच्चों को ऑफलाइन एवं ऑनलाइन के माध्यम से नवोदय तैयारी कराते हैं एवं अंतिम 50 दिनों में अलग-अलग जगह में बच्चों को ले जाकर के 10 से 15 टेस्ट बच्चों का लिया जाता हैं। जिससे आसपास के बच्चे एवं अन्य जिले की भी बच्चे टेस्ट परीक्षा में सम्मिलित होते हैं। इस वर्ष श्री वर्मा के मार्गदर्शन में कुल 17 बच्चों का चयन हुआ हैैं, जिसमें ऑनलाइन के माध्यम से दो बच्चों का चयन एवं ऑफलाइन क्लास से 15 बच्चों का चयन हुआ हैं। चयनित बच्चों में कुमारी दीक्षा साहू, वैशाली साहू पिपरिया से, कुमारी तेजल जंघेल, उषा जंघेल, अदिति जंघेल खैरी से, जागेश्वर कोसले केहका से, अमर सिंह कोरवाय से, ओम कुमार एवं खेमलाल बोरतरा से, विकास सिंन्हा, दीपक सिंन्हा चोरभट्टी से, गोपाल देवांगन, मयंक देवांगन, कोगियाकला स्कूल से, नीतीश देवांगन, हेतल देवांगन छिराहिडीह स्कूल एवं दो बच्चे आनलाईन क्लास, यूट्यूब से हुवा हैं। सहयोगी शिक्षक के रूप में विशेषण नेताम प्रधान पाठक बीजा का विशेष योगदान रहा हैं। सभी चयनित बच्चों को संकुल प्रभारी केहका कमलेश गायकवाड, राजेश जायसवाल संकुल समनवयक, राधेश्याम सिंन्हा, देव राम साहू, दिलीप यदु, श्रीमती दीपिका वर्मा, राजेश जंघेल, गिरवर, दामोदर पटेल, उत्तम साहू, खूमान साहू, कुलेश्वर ठाकुर एवं शिक्षक साथी ने खूब बधाई एवं बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना किये। पालको में सरपंच युवराज साहू, शैलेंद्र साहू, कमलेश साहू, जोहन साहू, धनेश्वर साहू द्वारा वर्मा सर को एवं बच्चों को खूब बधाई दिया एवं उसके उज्जवल भविष्य की कामना किये।