
छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़सरगुजा
होटल एवं रेस्टोरेण्ट से टेक-अवे की मिली अनुमति
प्रभा आनंद सिंह यादव /ब्यूरो चीफ /सरगुजा// अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं इंसीडेण्ट कमाण्डर अम्बिकापुर प्रदीप साहू के द्वारा जिले में संचालित होटलों एवं रेस्टोरेण्ट से आनलाईन एवं टेलीफोनिक ऑर्डर पर होम डिलीवरी के साथ-साथ टेक-अवे की भी अनुमति दे दी गई है। इस संबंध में संशोधित आदेश जारी कर दिया गया है।