
डोर टू डोर जाकर ग्रामवासियों को शत् प्रतिशत मतदान हेतु किया गया जागरूक
डोर टू डोर जाकर ग्रामवासियों को शत् प्रतिशत मतदान हेतु किया गया जागरूक
गोपाल सिंह विद्रोही//प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//बिश्रामपुर – जिला प्रशासन द्वारा संचालित स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कन्या जयनगर के प्रधानपाठक हर्ष नारायण शर्मा के नेतृत्व में ग्राम कांसापारा जयनगर बिंझिया बस्ती में स्कूली बच्चों के साथ मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। ग्राम कांसापारा के गली -मोहल्लों में बच्चों के द्वारा विभिन्न पोस्टरों के माध्यम से नारे लगाकर शत प्रतिशत मतदान के लिए ग्रामवासियों को जागरूक किया गया। इस दौरान सभी शिक्षक व बच्चों के द्वारा कई टीम बनाकर डोर टू डोर जाकर ग्रामीणों को उनकी स्थानीय बोली का प्रयोग कर आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक वोट देने के लिए प्रेरित किया गया। बच्चों के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान का संदेश उनके पालकों तक पहुंचाने व जन समुदाय को अधिक से अधिक जागरूक करने के उद्देश्य से माध्यमिक शाला कन्या जयनगर के समस्त स्टाफ के द्वारा प्राथमिक शाला जयनगर, प्राथमिक शाला बरपारा, प्राथमिक शाला चट्टीडांड व प्राथमिक शाला कांसापारा में न्योता भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को पूरक पोषण के रूप में नमकीन, मीठा व फल वितरित किया गया। इस मुहिम में प्राथमिक शाला जयनगर के प्रधान पाठक श्रीमती मैना वर्मा, प्राथमिक शाला चट्टीडांड के प्रधान पाठक गौतम शर्मा, प्राथमिक शाला बरपारा के प्रधान पाठक श्रीमती संगीता विश्वास और प्राथमिक शाला कांसापारा के प्रधान पाठक उत्तम श्रीवास्तव के साथ ही प्रधान पाठक कुमारी विनिता सिंह एवं अन्य शिक्षक श्रीमती सीमा सोनी, श्रीमती रीता देवी, सुश्री गरिमा श्रीवास,लौकेश कुमार साहू दीपक खाखा, गोविंद नारायण चंद्रा और श्रीमती राधा साहू का विशेष योगदान रहा।