छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंबेमेतराब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

CG NEWS : मास्टर ट्रेनरों ने मतदान अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से बताई बारीकीयां

CG NEWS : मास्टर ट्रेनरों ने मतदान अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से बताई बारीकीयां

hotal trinatram
Shiwaye

कलेक्टर भी पहुँचे प्रशिक्षण में मतदान से जुड़ी बातें बतायी

nora
Shiwaye
hotal trinatram
durga123

बेमेतरा – लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए नियुक्त पीठासीन अधिकारी सहित मतदान अधिकारी क्रमांक 01, क्रमांक 02 एवं मतदान अधिकारी क्रमांक-03 जो विभिन्न कारणों, स्वास्थ्यगत कारणों से या नाम विलोपित होने से पहले दिये गये प्रशिक्षण में उपस्थित नहीं थे, ऐसे 183 मतदान अधिकारी-कर्मचारियों को आज पीज़ी कॉलेज बेमेतरा में जिला स्तरीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण 12 मास्टर ट्रेनरों ने दिया। प्रशिक्षण प्रातः 10 बजे शुरू हुआ जो शाम तक चला। मास्टर ट्रेनर दिलीप सिंह ठाकुर, पीला राम साहू, गिरजा शंकर शर्मा, मनोज कुमार वर्मा, केआर निषाद, गौकरण पाटिल, शोमेश्वर देवांगन, घनश्याम मंडले, रामवतार वर्मा आदि द्वारा सभी मतदान अधिकारीयों को अपने-अपने स्तर से अधिकारियों को सैद्धांतिक प्रशिक्षण के साथ ही ईव्हीएम तथा वीवीपैट मशीन का हैंड्सऑन प्रशिक्षण दिया। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स डीआर साहू, जितेन्द्र बारले, सुनील झा उपस्थित थे। साथ ही उन्हें मतदान प्रक्रिया, ईव्हीएम सिलिंग, मॉक पोल, विभिन्न सूचना प्रपत्र आदि की भी विस्तार से जानकारी दी जा रही हैं।
मास्टर ट्रेनरों द्वारा पॉवर प्रजेंटेशन के ज़रिए भी अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों कर्तव्यों एवं निर्वाचन के दौरान किये जाने वाले कार्यों की बारीकी से जानकारी दी जा रही है। विशेष परिस्थितियां उत्पन्न होने और उससे निपटने के गुण भी बताये गये। मतदान अधिकारियों को खास तौर पर ईवीएम इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन बैलेट यूनिट व कंट्रोल यूनिट के बारे में तकनीकी व व्यवहारिक जानकारी के बारे में बताया जा रहा हैं। कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा ने प्रशिक्षण की गतिविधियां देखी। उन्होनें सभी मतदान अधिकारियों को निर्वाचन से जुड़ी हर प्रक्रिया और प्रपत्र के बारे में गंभीरता से समझकर निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश अनुरूप कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जो समझ में ना आये वह पूछे। शंका का समाधान भी कर ले ताकि गलती की कोई गुंजाइश ना रहे। आप सभी का दायित्व है कि अपने कर्तव्य का निर्वहन गंभीरतापूर्वक पूर्ण निष्ठा से करें जिससे निष्पक्ष, पारदर्शी और सुव्यवस्थित निर्वाचन प्रक्रिया संपादित हो सके। उन्होंने निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुरूप स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव हेतु अधिकारी-कर्मचारियों को आपसी तालमेल एवं सतर्कता से कार्य करने के लिए कहा। जिलाधीश ने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि जिन कर्मचारियों की पहली बार मतदान करवाने की ड्यूटी लगाई गई है तो ऐसे अधिकारी प्रशिक्षण में दी जा रही सभी नियमों का बेहतर तरीके से रखे, ताकि किसी भी प्रकार की गलती होने की संभावना न होने पाए।

Ashish Sinha

a9990d50-cb91-434f-b111-4cbde4befb21
rahul yatra3
rahul yatra2
rahul yatra1
rahul yatra

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!