
CG NEWS : विधायक दीपेश साहू के नेतृत्व में भाजपाइयों ने किया वार्ड में जनसम्पर्क
विधायक दीपेश साहू के नेतृत्व में भाजपाइयों ने किया वार्ड में जनसम्पर्क
नगर पालिका के वार्ड क्र.2 में किया डोर टू डोर अभियान, प्रत्यासी विजय बघेल के पक्ष में मतदान करने की अपील
बेमेतरा – बेमेतरा विधायक दीपेश साहू दुर्ग लोकसभा के भाजपा प्रत्यासी विजय बघेल के पक्ष मे मतदान करने के लिए मंगलवार को बेमेतरा नगर पालिका अंतर्गत आने वाले वार्ड न.2 डोर टू डोर जनसम्पर्क कर वार्ड के बुजुर्ग, युवा, महिलाओं, छात्राओं, दुकानदारों, मजदूरों, किसानों सभी वर्गों के लोगो से मुलाक़ात कर लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के दुर्ग लोकसभा प्रत्यासी विजय बघेल को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। इस मौके पर विधायक दीपेश साहू कहा कि भाजपा ने अपना जनसंपर्क अभियान हर क्षेत्रों में तेज कर दिया है लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला रहा है और बड़े उमंग से कार्यकर्ता जुटकर कार्य कर रहे हैं। भाजपा के नेता व कार्यकर्ता हर घर दरवाजे पर दस्तक देकर केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचा रहे हैं। इस समय प्रदेश में डबल इंजन की भाजपा सरकार जिस तरह मोदी की गारंटी को पूरा कर रही है, उसका लाभ लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिलेगा। कांग्रेस के किसी भी नेता का कोई जनाधर नहीं रह गया है। प्रदेश की सभी 11 सीट जीतकर हम छत्तीसगढ़ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए लक्ष्य में अपनी सहभागिता देंगे। लोगों को मोदी सरकार के दस वर्षों की उपलब्धियों से साझा करते हुए साहू ने कहा कि नारी की सुरक्षा, सम्मान और उन्नति के लिए सबसे ज्यादा कार्य पीएम मोदी ने किया है। उन्होंने सदन में नारी शक्ति वंदन अधिनियम बिल लाया, उज्जवला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, मुस्लिम महिलाओं के लिए तीन तलाक पर कानूनी पाबंदी, सेना में महिलाओं को परमानेंट कमीशन जैसी अनेक योजनाएं मातृ शक्ति को समर्पित किए हैं। इस कारण लोगों को पीएम मोदी की गांरटी पर भरोसा हैं। इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष मोंटी मोती लाल साहू, राकेश मोहन शर्मा, पार्षद लक्ष्मी लहरे, हर्षवर्धन तिवारी, शहर भाजपा मंडल महामंत्री युगल देवांगन, युवा मोर्चा शहर अध्यक्ष धर्मेंद्र साहू, शहर महामंत्री तुषार साहू, अनुसूचित जाति मोर्चा शहर अध्यक्ष राज कुमार खंडे, राजू देवांगन, रोशन दत्त सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता सहित वार्डवासी मौजूद रहें।










