
खेलताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़
लवलीना, जैस्मिन, संजीत और हुसामुद्दीन फाइनल मे
लवलीना, जैस्मिन, संजीत और हुसामुद्दीन फाइनल मे
गांधीनगर, 11 अक्टूबर (भाषा) तोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन और राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेता मोहम्मद हुसामुद्दीन तथा जैस्मिन लंबोरिया ने मंगलवार को यहां राष्ट्रीय खेलों में दबदबे वाली जीत के साथ अपने भार वर्ग के फाइनल में प्रवेश किया।.
इसके अलावा सेना के हैवीवेट मुक्केबाज संजीत, पंजाब की सिमरनजीत कौर और मनदीप कौर, राष्ट्रीय चैंपियनशिप के रजत पदक हरियाणा के अंकित शर्मा और मीनाक्षी ने भी फाइनल में जगह बनाई। असम की अंकुशिता बोरो ने 66 किग्रा वेल्टरवेट वर्ग के फाइनल में मणिपुर की एलेना थोनाओजम से भिडेंगी।.