
CG NEWS: राशन विक्रेता संघ की बैठक में मंत्री एवं विधायक ने लिया हिस्सा।
CG NEWS: राशन विक्रेता संघ की बैठक में मंत्री एवं विधायक ने लिया हिस्सा।
राशन विक्रेताओं ने अपनी समस्या रखी जिसे दूर करने का मिला आश्वाशन
गोपाल सिंह विद्रोही//प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़// सूरजपुर-सूरजपुर जिले के राशन विक्रेता संघ जिला अध्यक्ष अगुवाई में साधु राम सेवाकुंज में बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की पूर्व गृहमंत्री रामसेवक प्रेम नगर विधायक भूलन सिंह मरावी शकुंतला पर राजेश महलवल राजेश यादव आदि वरिष्ठ जनों के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे इस बैठक में महिला समूह एवं पंचायत स्तर के एवं राशन विक्रेता सेल्समैन उपस्थित रहे उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा मांग रखा गया सूक्ति 3% दिया जाए कमीशन राशि समय पर भुगतान किया जाए अन्य प्रदेशों में ₹200 प्रति कुंतल कि दर से सेल्समैन को दिया जाता है एवं राज्य सरकार द्वारा आज से 20 साल पूर्व से ही ₹30 प्रति कुंतल के हिसाब से दिया जाता है जो की बहुत ही काम है एवं केंद्र सरकार द्वारा राशि 90 रुपए प्रति कुंतल के हिसाब से दिया जाता है लेकिन 2 साल से वह न दिया गया है नहीं बढ़ोतरी किया गया है मुख्य तिथि द्वारा उनका समर्थन किया गया आने वाला मानसून सत्र में इस बात को रखा जाएगा एवं इसके विचार मंथन किया जाएगा उसका आश्वासन अतिथि द्वारा दिया गया