
बेमेतरा : देवकर पुलिस ने 5 जुआडियों से नगदी 1520 रु एवं तास किया जप्त!
बेमेतरा : देवकर पुलिस ने 5 जुआडियों से नगदी 1520 रु एवं तास किया जप्त!
बेमेतरा – पुलिस चौकी देवकर स्टाफ को 14 मई को सुचना मिला कि चौकी देवकर क्षेत्रांतर्गत ग्राम अकलवारा गौठान के पास आम जगह में कुछ लोग रूपये पैसे का दांव लगाकर काट पत्ती जुआ खेल रहे हैैं की सुचना पर चौकी देवकर पुलिस टीम पहुच कर सुचना के अधार पर रेड कार्यवाही कर जुआडियों को पकडे गये। जिसमें 1 प्रकरण दर्ज कर 5 जुआडियों राजकुमार साहू उम्र 32 साल, राजकुमार गोड उम्र 27 साल, दीपक साहू उम्र 39 साल, सेवक साहू उम्र 35 साल सभी साकिनान अकलवारा, बिजेलाल सतनामी उम्र 53 साल साकिन कोहकाबोड पुलिस चौकी देवकर थाना साजा जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं। जुआडियों के पास एवं फड से कुल जुमला नगदी 1520 रूपये एवं 52 पत्ती तास को जप्त कर कार्यवाही किया गया हैं। उक्त कार्यवाही में पुलिस चौकी देवकर प्रभारी सउनि द्वारिका प्रसाद देशलहरे, प्रधान आरक्षक प्रधान आरक्षक ललित केरकेट्टा, प्रधान आरक्षक अजय लहरे, आरक्षक राजू यादव, रतन श्रीवास, मनीष वर्मा, योगेश साहू, अमरदीप लहरे एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।