
नगरीय क्षेत्रों में पर्यावरण विकास की दृष्टि से बेहतर विकास एवं कार्य योजना तैयार करने संभागायुक्त की अध्यक्षता में 31 मई को होगी बैठक
नगरीय क्षेत्रों में पर्यावरण विकास की दृष्टि से बेहतर विकास एवं कार्य योजना तैयार करने संभागायुक्त की अध्यक्षता में 31 मई को होगी बैठक
अम्बिकापुर //सरगुजा संभाग अंतर्गत नगरीय क्षेत्रों में पर्यावरण विकास की दृष्टि से बेहतर विकास एवं कार्य योजना तैयार करने हेतु संभागायुक्त जीआर चुरेंद्र की अध्यक्षता में संभाग के सभी वनमण्डलाधिकारी, आयुक्त नगर निगम व सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी (रा०) एवं तहसीलदार की बैठक 31 मई 2024 को 02ः30 बजे संभाग आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में नियत की गई है। सर्व संबंधितों को अपने अधीनस्थ अमले यथा अनुविभागीय अधिकारी (वन) को भी बैठक में उपस्थित कराने निर्देशित किया गया है।
बैठक में नगरीय क्षेत्रों में शासकीय भूमि व निकाय की भूमियों पर अतिक्रमण से मुक्त करने, बिना अनुमति के भवन निर्माण पर नियंत्रण करने और वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए कार्ययोजना पर चर्चा की जायेगी।