
Surjpur News: राष्ट्रीय थांग-ता प्रतियोगिता में सूरजपुर की बालिकाओं कास्य पदक जीता।
राष्ट्रीय थांग-ता प्रतियोगिता में सूरजपुर की बालिकाओं कास्य पदक जीता
कलेक्टर ने बालिकाओं को पुस्तक भेंट कर दी बधाई
सूरजपुर/ 29 दिसम्बर 2021/ थांग-ता फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं जम्मू एंड कश्मीर थांग-ता संघ के संयुक्त तत्वाधान में 27 वां राष्ट्रीय थांग-ता प्रतियोगिता 18 से 22 दिसंबर 2021 को जम्मू के मौलाना आजाद इंडोर स्टेडियम मंे आयोजित हुई। उक्त प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ समेत देश के 25 राज्य के टीमों ने भाग लिया छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 1 स्वर्ण, 5 रजत और 9 कांस्य पदक प्राप्त कर छत्तीसगढ़ का नाम गौरवान्वित किया है। छत्तीसगढ़ टीम में सूरजपुर जिले के छः खिलाड़ी शामिल हुए जिनमें निगिता यादव, डोली कुजूर, प्रीति सिंह ने कांस्य पदक प्राप्त किया है बाकी खिलाड़ियों का खेल भी सराहनीय रहा।
य़ह पढ़े:- जिले के समस्त जनपदों में धारा 144 लागू
य़ह पढ़े:- बढ़ती ठण्ड में मिल रही जरूरतमंदो को राहत हेल्प ऑन व्हील्स के माध्यम से लोगों को बंट रही गर्म कपडे़।
य़ह पढ़े:- जीवन मिशन के अंतर्गत प्लम्बर, इलेक्ट्रिशियन व हेल्परों का हुआ प्रशिक्षण