
भटगांव: मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने गोबरी नाला पर अस्थायी रपटा निर्माण का किया निरीक्षण, शीघ्र पूरा करने के निर्देश
भटगांव विधायक व मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने गोबरी नाला पर अस्थायी रपटा पुल निर्माण का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को शीघ्र कार्य पूर्ण करने और गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए।
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने गोबरी नाला पर अस्थायी रपटा निर्माण का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

रायपुर, 07 सितम्बर 2025। महिला एवं बाल विकास मंत्री एवं भटगांव विधायक श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने रविवार को भैयाथान विकासखंड की जीवनरेखा कही जाने वाली गोबरी नदी पर निर्माणाधीन अस्थायी रपटा पुल का स्थल निरीक्षण किया।

मंत्री राजवाड़े ने कार्य की प्रगति का विस्तार से जायजा लेते हुए लोक निर्माण सेतु विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए और इसे हर हाल में शीघ्र पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि यह कार्य पूरी तरह जनहित से जुड़ा हुआ है और इसे प्राथमिकता के साथ संपन्न किया जाना चाहिए।
निरीक्षण के दौरान मंत्री ने तकनीकी अमले और जिम्मेदार अधिकारियों से जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सख्त लहजे में चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ग्रामीणों को मिल रही परेशानी
गौरतलब है कि भारी वर्षा के कारण दो माह पूर्व गोबरी नाला का पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके चलते खुटरापारा, डबरीपारा, गंगोटी, बांसापारा सहित 10 से अधिक ग्राम पंचायतों के हजारों ग्रामीणों को आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
-
रोजमर्रा की जरूरतें
-
बच्चों की शिक्षा
-
मरीजों की चिकित्सा व्यवस्था
सभी प्रभावित हो रहे थे। ग्रामीणों को 20 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ रहा था।
जल्द मिलेगी राहत
निरीक्षण के दौरान मंत्री राजवाड़े ने ग्रामीणों से चर्चा कर उन्हें आश्वस्त किया कि अस्थायी रपटा निर्माण शीघ्र पूर्ण होगा। इससे डुमरिया से गंगोटी मार्ग पर यातायात फिर से बहाल होगा और हजारों ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी।












