
महाविद्यालय बेमेतरा में अंतर विभागीय अतिथि व्याख्यान का आयोजन
महाविद्यालय बेमेतरा में अंतर विभागीय अतिथि व्याख्यान का आयोजन
बेमेतरा – शा. पं. ज.ला. नेहरू महाविद्यालय बेमेतरा के प्राचार्य डॉ. पीपी चंद्रवशी के मार्गदर्शन में समाजकार्य विभाग में अनुसंधान में संख्यिकीय के उपयोग विषय पर अंतर विभागीय अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता व ज्ञान साधन व्यक्ति के रूप में वाणिज्य विभाग के सहा. प्राध्यापक एलएन गुप्ता उपस्थित थे। उन्होंने अपने व्याख्यान में सांखिकीय का अर्थ, लक्षण व महत्त्व बताते हुए अनुसंधान में सांखिकीय की क्या उपयोगिता हो सकती हैं इसे विस्तार पूर्वक विद्यार्थियो को बताया गया। साथ ही सांख्यिकीय के जरूरी टूल्स और तकनीक के बारे में भी विस्तार से जानकारी दिया गया। इस अतिथि व्याख्यान कार्यकर्म में अतिथियों के रूप गणित विभाग के विभागाध्यक्ष एमएफ खान, गणित विभाग सहा. प्रा. व आई क्यू ए सी अध्य्क्ष सुश्री शैल शर्मा, समाजकार्य विभाग के अतिथि प्रा. शोभित साहू सहित समाजकार्य के समस्त छात्रा छात्राएं उपस्थित थे।