छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यसरगुजा

सरगुजा में बदहाल हो रही स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

सरगुजा में बदहाल हो रही स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

सरगुजा : आज युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष शुभम जायसवाल ने नेतृत्व में सरगुजा में बदहाल हो रही स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर मुख्य स्वास्थ्य और चिकित्सा अधिकारी को प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। हाल ही में नावानगर स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य कर्मचारियों की अनुपस्थिति में एक महिला का खुले में प्रसव हुआ।
इसके पूर्व 22 फरवरी 2024 को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अम्बिकापुर में भी ऐसी ही घटना हुई जबकि एम०सी० एच० भवन के प्रथम तल पर प्रसव पीडा से तडप रहीं एक ग्रामीण महिला ने सोनोग्राफी के लिये लंबे इंतजार के दौरान खुले बालकनी में एक मृत शिशु को जन्म दया। स्वास्थ्य कर्मचारियों की लापरवाही से लगातार ऐसे असुरक्षित प्रसव के मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही मे अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज के पुरुष शल्य विभाग में विद्युत शार्ट सर्किट के कारण आगजनी की गंभीर घटना हुई। रिजेंट केमिकल के अभाव में अम्बिकापुर का हमर लैब ठप पड़ा हुआ है।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के द्वारा अम्बिकापुर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में खोले गये हमर क्लिनिक में अनिवार्य दवाईयों का स्टॉक समाप्त हो गया है।
पूर्ववर्ती सरकार ने अम्बिकापुर शहर में 16 हमर क्लिनिक खोलने का लक्ष्य रखा था, जिनमें से अधिकांश क्लिनिक पूर्ववर्ती सरकार ने स्थापित कर दिये थे। छत्तीसगढ़ में नई सरकार के आने के पश्चात लक्ष्यानुरुप शहर में एक भी हमर क्लिनिक स्थापित नहीं हुआ है।
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पेयजल सप्लाई की स्थिति दयनीय है।
सफाई और सुरक्षा का ठेका होने के बावजूद संबंधित ठेकेदार को कार्य सुपुर्द नहीं होने के कारण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सफाई एवं सुरक्षा की स्थिति दयनीय है। नई सरकार के आने के महज 6 माह के भीतर समुचित प्रबंधन एवं नियंत्रण के अभाव में स्वास्थ्य अमला मनमाना कार्य कर रहा है, जिससे आमजन स्वास्थ्य एवं जीवन पर अभूतपूर्व संकट उत्पन्न हो गया है। युवा कांग्रेस ने ज्ञापन देने के साथ ही यह भी कहा है कि सरकार बदलने के बाद बदहाल हुई स्वास्थ्य व्यवस्था को अगर पटरी पर नहीं लाया गया तो युवा कांग्रेस आंदोलन के लिए विवश होगी। युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष के साथ ज्ञापन देने वालों में अमित सिंह, दिनेश शर्मा, मिथुन सिंह, राहुल सोनी,अनिकेत गुप्ता ,मनीष साहू ,सालिक अंसारी,राहुल ,आयुष पांडे,पीयूष सोनी,अनुग्रह बघेल,आर्यन गुप्ता,अंकुश साहू,अतुल,आशु,प्रिंस, राजा, श्रेयांश ,सतेंद्र आदि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!