
बुलेरो एवम यात्री बस में जबरदस्त टक्कर दो लोगों की मौत चार घायल सभी खोपा धाम जा रहे हैं बोलेरो में अंबिकापुर के पुलिसकर्मी तैनात थे
गोपाल सिंह विद्रोह की प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ आज 11:30 बजे खोपा धाम जा रही बुलेरो और विपरीत दिशा से आ रही आनंद यात्री बस के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें खोपा धाम जा रहे हैं बुलेरो सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि 4 लोगों को बुरी हालत में अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है बताया जाता है कि पुलिस विभाग से जुड़े बोलेरो सवार खोपा धाम जा रहे थे इसी बीच दातिमा भटगांव मार्ग केनापारा टर्निंग मोड़ पर यह हादसा हो गया ।
जानकारी के अनुसार सूरजपुर जिले के विश्रामपुर पुलिस थाना अंतर्गत चौकी करंजी इलाके के केनापारा अंधा मोड़ के पास बोलेरो क्रमांक CG 29 A O389 औऱ आनंद यात्री बस के आमने सामने से जबरदस्त टक्कर हो गई । इस दुर्घटना में आरक्षक राजकुमार रजवाड़े जो बोलेरो को चला रहा था कृष्ण ग्राम निवासी की मौके पर मौत हो गई जबकि रवि नामक युवक को रास्ते में लाते समय मौत हो गई जबकि चार लोगों को बुरी तरह से जख्मी हो गए जिन्हें अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है मृतकों का शव बिश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे कर रखकर पुलिसकर्मी उनके परिजनों की तलाश कर रहे हैं। उधर इस घटना से नाराज लोगों ने घटनास्थल पर चक्का जाम कर दिया मौके पर पहुंचे सीएसपीj जे पी भारतेंदु चौकी प्रभारी संजय गोस्वामी सहायक उपनिरीक्षक उमेश सिंह प्रधान आरक्षक मनोज द्विवेदी सुनील भारती मौके पर पहुंचे भीड़ को नियंत्रित किया। पुलिस ने शवों एवं घायलों की पहचान का काम शुरू कर दिया है। राज कुमार राजवाड़े महिला सेल अंबिकापुर में तैनात है ये बुलेरो चला रहा था दुर्घटना में पूरी तरह से काश जाने से भारी मशक्कत के बाद इसकी बॉडी को निकाला गया। रवि नामक युवक का रास्ते में ही मौत हो गई ।का मौके पर मौत हो गई । बताया जाता है कि बोलेरो में 6 लोग सवार थे। ये सभी अबिकपुर से खोपा धाम जा रहे थे सभी पुलिस कर्मी एवं रिश्तेदार सवार थे।। वहीं आंनद बस क्रमांक CG 15 AB 1055 प्रतापपुर से आ रही थी । घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में स्थानीय लोग आक्रोशित हो सड़क जाम कर दी जिसे पुलिसकर्मियों ने समझा-बुझाकर आक्रोश को ठंडा किया।