
रामभक्त श्री राम लला का दर्शन करने अयोध्या चले गए, मिठाइयां खिलाकर बिदा हुए।
श्री राम लला दर्शन करने रामभक्त अयोध्या धाम हुए रवाना, मिठाइयां खिला कर की गई बिदाई
गोपाल सिंह विद्रोही //प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//बिश्रामपुर -श्री राम लला दर्शन अयोध्या घाम योजना के तहत भगवान श्री राम लला के दर्शन हेतु बिश्रामपुर से राम भक्त हुए रवाना जिसे भाजपा आयो रे भाजपायों में मिठाई खिलाकर किया रवाना विश्रामपुर से अयोध्या धाम जाने वालों में वरिष्ठ नागरिक मथुरा प्रसाद गुप्ता रामदुलारी गुप्ता सुंदरलाल गुप्ता उषा देवी यशोदा देवी विद्यावती देवी सुरेंद्र चौधरी सुचिता चौधरी सुंदरलाल गुप्ता आदि शामिल है। इन लोगो को विदाई देने वालो में सीएमओ सुशील तिवारी, सचिव वीरेंद्र कुशवाहा, भाजपा नेता दुर्गा गुप्ता, पार्षद रवि शंकर बउवा आदि शामिल थे। लेकिन यह है कि सूरजपुर जिले के अन्य ग्राम पंचायतों से भी लोग शामिल है जिन्हें आज बस स्टैंड बिश्रामपुर में सभी श्रद्धालुओ को रवाना किया गया साथ ही सभी दर्शनार्थियों की यात्रा सुखमय एवं मंगलमय के साथ सुखद विदाई दी गई।।