
नशे का सौदागर चढ़ा बिश्रामपुर पुलिस के हत्थे तो नशेड़ीची बड़ा भाई छुड़ाने पहुंचा थाना
दोनों भाइयों काआतंक है चोपड़ा एवं आरटीआई कॉलोनी में गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़
नशीली दवाईयों के साथ नशे के सौदागर पुलिस के चंगुल मेंआया । आरोपी का बड़ा नशेड़ी भाई विश्रामपुर थाना कुशल भाई का कुशलक्षेम पूछने पहुंचा।
जानकारी के अनुसार अवैध कार्यो के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही को लेकर पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देश पर नशे के कारोबार से जुड़े लोगों पर लगातार कार्यवाही जारी है परंतु मसीह का कारोबार खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा विश्रामपुर की आरटीआई एवं चोपड़ा कॉलोनी मसा का अड्डा बना हुआ है चोपड़ा कॉलोनी का एक बड़ा लाइन शराब बनाने बिक्री करने का मुख्य अड्डा बना हुआ है जबकि आरटीआई कॉलोनी से लगा वार्ड क्रमांक 15 में इंजेक्शन नशे का इंजेक्शन का कारोबार धड़ल्ले से चारी नशे की इस कारोबार में पूरा परिवार संदिग्ध है आज इसी कड़ी में बिश्रामपुर पुलिस को आंशिक सफलता मिली आजशनिवार को थाना बिश्रामपुर की पुलिस ने समीपस्थ ग्राम रामनगर अटल चौक तिराहा के पास घेराबंदी कर बजाज डिस्कवर मोटर सायकल सहित आरटीआई कॉलोनी झोपड़पट्टी निवासी 32 वर्षीय राजेंद्र साहू उर्फ राजा साहू को पकड़ा जिसके कब्जे से 31 नग एविल, नामक इंजेक्शन एवं 31 नग रेक्सोगेजिक नामक नशीली दवाई कीमत 45 हजार रूपये का जप्त किया । मामले में नशीली दवाई एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल सीजी 15 सी जी 8897 जप्त करते हुए आरोपी के विरूद्व धारा 21 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है। कार्यवाही में थाना प्रभारी विश्रामपुर सुभाष कुजुर, उप निरीक्षक के डी बनर्जी ए एसआई लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, प्रधान आरक्षक आनंद कुमार सिंह, आरक्षक अकरम, मोहम्मद, अजय प्रताप राव, उमेशसिंह , सोनू सिंह का योगदान रहा।
*आरोपी का नशेडची बड़ा भाई कुशल क्षेम पूछने थाना पहुंचा*-आरोपी का बड़ा भाई जो खुद इंजेक्शन एवं अन्य नशे का आदी है। जो नियमित नशे का सेवन कर के पूरा आरटीआई कॉलोनी के मोहल्ले में भद्दी भद्दी गालियों से वातावरण को प्रदूषित कर के रखा। आने जाने वाले बसों पर पत्थर मारना, किसी को भी मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां देना इसकी आदत सी बन गई है। जिसकी शिकायत विश्रामपुर थाने में करने से लोग इस बात से डरते हैं की ये जब चाहे तब किसी के साथ कभी भी इज्जत उतार सकता है ।इसी भय से कोई शिकायत नहीं करना चाहता है। इसकी दहशत आरटीआई और चोपड़ा कॉलोनी में साफ देखा जा सकता है। आज अपने नशा का कारोबार करने वाले आरोपी भाई का कुशलक्षेम पूछने बिना किसी भय का धड़ धड़ थाना जा पहुंचा । थाना और जेल आना जाना इसका फितरत बनता जा रहा है।
चोपड़ा कॉलोनी में प्रातः 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक लगता है नशेडचियो का जमावड़ा बिश्रामपुर चोपड़ा कॉलोनी का अंतिम लाइन नशेदचियो का बना हुआ है अड्डा। यहां सूर्योदय से पहले ही नशेडचियो का आवाजाही लग जाता है । इस कॉलोनी में कुछ लोग लंबे समय से अवैध महुआ शराब का कारोबार धड़ले से करते आ रहे हैं। मोहल्ले का राजकुमार यादव रितेश यादव अजीत यादव शंकर यादव आदि बताते हैं कि नशेडचियो के हरकतों से मुहल्ले में रहना मुश्किल हो गया यहां कुछ लोग अपना पैतृक एवं पारंपरिक अवैध शराब का धंधा करना पैसा बना लिया है। इस कॉलोनी में आधा दर्जन पुलिस कर्मियों का क्वार्टर है परंतु इनके खिलाफ कुछ नहीं कर पा रहे हैं तो हम लोग क्या कर सकते हैं। बाहरहाल शराब पीने व पिलाने वालो का हौसले इतना बुलंद हैं कि सुबह 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक शराबियों का चहलकदमी बना रहता है जिससे इन कालोनीयो के रहने वाले लोगों की परेशानियां बढ़ गई है।