अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य

UP पुलिस का अमानवीय चेहरा: रातभर रोई लड़की, सुबह ट्रेन से कटकर दी जान, थानेदार बना विलेन

कानपुर (उत्तर प्रदेश). हाथरस घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में मिशन शक्ति की शुरुआत की थी। जिसका उद्देशय था कि बेटियां और महिलाओं के सम्मान के साथ उनकी रक्षा हो सके। साथ ही वह थाने में जाकर खुलकर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकें। लेकिन यहां यूपी पुलिस का ऐसा अमानवीय चेहरा सामने आया है कि जिसको जानकर लगता है कि सीएम के दावों को खाकी वर्दी वाले ही दागदार कर रहे हैं। इटावा जिले में एक लड़की के साथ थानेदार ने ऐसा व्यवहार किया की उसने ट्रेस से कटकर अपनी जान दे दी।

hotal trinatram
Shiwaye

थानेदार के रवैये से दुखी होकर दुनिया छोड़ गई लड़की
दरअसल, यह दुखद मामला इटावा जिले का है, जहां एक लड़की छेड़खानी से परेशान होकर अपने परिवार के साथ बलरई थाने शिकायत दर्ज कराने के लिए पहुंची थी। जब थाना प्रभारी बृजेंद्र सिंह लड़की का दर्द सुनने की जगह उसे गाली देने लगा। उसे डांटकर थाने से भगा दिया। बस इसी बात से दुखी होकर पीड़िता ने बलरई रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।

nora
Shiwaye
hotal trinatram
durga123

रातभर रोई लड़की..सुबह ट्रेन से कटकर दे दी जान
लड़की के भाई ने बताया कि थाना प्रभारी बृजेंद्र सिंह ने जबरन पहले तो हमारा आरोपी के साथ समझौता करा दिया था। जिसके बाद रातभर मेरी बहन रोती रही, जब सुबह पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं कि तो उसने इंसाफ नहीं मिलने से दुखी होकर आत्महत्या कर ली।

परिवार ने कहा-थानेदार की वजह से बेटी मर गई
मामले ने जब तूल पकड़ा तो औरैया की एसएसपी अपर्णा गौतम मौके पर पहुंचे। साथ ही कहा कि थानेदान ने अगर हकीकत में ऐसा अमानवीय व्यवहार किया है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि इटावा के एसपी छुट्टी पर होने के चलते औरैया की एसएसपी पहुंची थीं। परिवार का कहना है कि अगर थानेदार ने समय रहते हुए आरोपी पर कार्रवाई की होती तो आज हमारी बेटी जिंदा होती।

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

Ashish Sinha

a9990d50-cb91-434f-b111-4cbde4befb21
rahul yatra3
rahul yatra2
rahul yatra1
rahul yatra

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!