
शासकीय महाविद्यालय सूरजपुर में यंग इन्वेस्टर्स अवेयरनेस विषय पर हुआ वेबिनार का आयोजन
सूरजपुर/14 सितंबर 2021/ शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर मे वाणिज्य विभाग के द्वारा वर्च्युअल माध्यम से गूगल मीट पर यंग इन्वेस्टर्स अवेयरनेस विषय पर वेबीनार का आयोजन किया गया। इस वेबीनार में एनआईएसएम एजुकेशन टेªनर और बीएसई एक्पर्ट मि. जफरूद्दीन एवं श्रीमती शकुन्तला पारीक द्वारा युवा निवेषकों की जागरूकता हेतु निवेष के विविध विकल्पों के विषय में विस्तार से जानकारी दी। श्रीमती शकुन्तला ने निवेष की मूलभूत आवष्यकता एवं सिद्धांतो के विषय में विचार रखे साथ ही इस परिपेक्ष्य मे भारत एवं विदेषों की तुलनात्मक स्थिति के विषय में विस्तार से चर्चा की। मि. जफरूद्दीन ने अपने वकतव्य में बॉम्बे स्टॉक एक्सचंेज द्वारा निवेषकों की जागरूता हेतु उठाये जाने वाले कदमों के विषय में जानकारी दी साथ ही निवेष के विविध विकल्पों जैसे-म्यूचुअलफंड, स्टॉकमार्केट, कमोडिटीमार्केट, गोल्ड, फिक्स्डडिपाजिट, पब्लिकप्राविडे़ण्ट फंड, रेकरिंगडिपोजिट आदि के विषय में विस्तार से जानकारी दी तथा डीमैट खाते के विषय में बताते हुए डीमैट खाता खोलने की प्रक्रिया व आवष्यक दस्तावेजों की जानकारी दी। उन्होनंे अपनी मेहनत की कमाई को निवेष करने से पूर्व रखी जाने वाली सावधानियों के विषय में बहुत ही सरल भाषा में समझाया।
प्राचार्य डॉ. एस.एस. अग्रवाल ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ देते हुए अपने वकतव्य मे बचत के सही निवेष की आवष्यकता को इंगित किया। अंत में वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष श्री चंद्रभूषण मिश्र ने अतिथियों एवं समस्त प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया साथ ही यह विष्वास जताया कि यह वेबीनार आज के युवाओं को निवेष के प्रति सही दिषा देने में मील का पत्थर साबित होगा। इस आयोजन मे महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, डॉ. एच.एन. दुबे, श्रीमती प्रतिभा कष्यप, डॉ. कल्याणी जैन, डॉ. विकेष झा, डॉ. चंदन कुमार, श्री तुलसीराम राहंगडाले का महत्वपूर्ण योगदान रहा।