
ठेलकाडीह में नया थाना खुलते ही अपराधिक खाता खुलना शुरू…..
राजनांदगांव. ग्राम ठेलकाडीह में नया थाना प्रारंभ होते ही आपराधिक शिकायत आनी शुरू हो गई है, गुरूवार को थाने में पारिवारिक विवाद का पहला अपराध पंजीबद्ध हुआ है. जानकारी अनुसार क्षेत्र में बढ़ते अपराध को लेकर ठेलकाडीह में नया थाना प्रारंभ हुआ है जहां शिकारीटोला निवासी दुलारी बाई सिन्हा ने अपने पति के विरूद्ध रिपोर्ट लिखवाया है. रिपोर्ट में दुलारी बाई ने बताया है कि वह गुरूवार 24 जून की सुबह 7:30 बजे अपने घर के मवेशियों को बचा हुआ चांवल देने जा रही थी तभी उसका लडक़े ने चांवल को आंगन में बिखरा दिया जिसे लेकर दुलारी ने उसे फटकार लगाई. इसी दौरान उसका पति भूपेन्द्र सिन्हा घर पहुंचे और बच् चे को डांटते देख अपनी पत्नी को गंदी-गंदी गाली-गलौच देने लगा और चूल्हे में जल रही लकड़ी से उसे मारने का प्रयास किया जिससे उसके पेट की चमड़ी आग से झुलस गई. मामले में ठेलकाडीह पुलिस ने आरोपी पति के विरूद्ध आईपीसी की धारा 294, 323, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है.
राजनांदगांव से मानसिंग की रिपोर्ट……
??????????????????????
??? ? ??????? ???????????
*****भगत वर्मा *****
मानसिंग वर्मा, संतोषी वर्मा, भाव्या वर्मा लावण्या वर्मा, भारती वर्मा, लोकेश्वरी वर्मा, उपेन्द्र वर्मा, जिरजोधन वर्मा ,दशरथ वर्मा ,सुभिया वर्मा , त्रिवेणी वर्मा की ओर से जन्मदिन की बधाई