
छठ घाट की साफ-सफाई एवं निर्माण कार्यों का जायजा अध्यक्ष आशीष यादव ने लिया।
छठ घाट की साफ-सफाई एवं निर्माण कार्यों का जायजा अध्यक्ष आशीष यादव ने लिया
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर -नगर पंचायत बिश्रामपुर के अध्यक्ष अपने पार्षदों के साथ नगर में होने वाले विशाल छठ पूजा की तैयारियों को लेकर नगर के दोनों छठ घाट का निरीक्षण कर तत्काल इसे पूर्ण करने के के लिए ठेकेदार को दिशा निर्देश दिया ।
जानकारी के अनुसार नगर पंचायत बिश्रामपुर अध्यक्ष आशीष यादव , उपाध्यक्ष श्रीमती किरन पटेल , पी. आई. सी. सदस्य गंगा रवि,श्रीमती मालती तिग्गा ,सुश्री भावना सिंह नेताम आदि पार्षदों के साथ पासिंग नाला स्थित व गौरीशंकर मंदिर स्थित छठ_घाट का निरीक्षण कर जल्द से जल्द निर्माण कार्य को पुर्ण करने का निर्देश ठेकेदार को दिया जिससे कि छठ पूजा से पुर्व दोनों स्थानों का कार्य पुर्ण हो जाए, और नगरवासीयों के द्वाराआस्था का महापर्व बिना किसी अवरोध और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा सकें।