
गुरुद्वारा रोड से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामदी के साथ दो आरोपी धर दबोचे गए!
गुरुद्वारा रोड से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामदी के साथ दो आरोपी धर दबोचे गए
गोपाल सिंह विद्रोही //प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//बिश्रामपुर -जानकारी के अनुसार प्रार्थी राममनोहर जायसवाल पिता लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल, उम्र 62 वर्ष, निवासी गुरूद्वारा रोड, शिवनंदनपुर द्वारा अपने घर के सामने से बजाज पल्सर मोटरसायकल सीजी/15/डीए/3203 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चुरा लिये जाने पर थाना विश्रामपुर में विगत 18जुन को रिपोर्ट दर्ज कराई थी, पुलिस ने मामले की विवेचना के दौरान संदेही अर्जुन देवांगन पिता सुखन देवांगन, उम्र 26 वर्ष, जाति पनिका, निवासी ग्राम कैलाशपुर (घुटरापारा), थाना जयनगर, को गिरफ्तार कर पूछ ताछ पर अर्जुन देवांगन द्वारा चोरी की गाड़ी का उपयोग करना एवं विगत् 15 दिन पूर्व मोटरसायकल को ग्राम लखनपुर, जिला सरगुजा निवासी तौफिक खान को राशि रू. 9000 में बेंच देना बताया। विवेचना के दौरान ग्राम लखनपुर से संदेही तौफिक खान पिता सरफुद्दीन, उम्र 29 साल, पेशा पंचर दुकान, निवासी ग्राम लखनपुर (पठानपारा), थाना लखनपुर, जिला सरगुजा से पूछताछ कि गई तो उसने बताया कि 15 दिवस पूर्व उक्त मोटरसायकल अर्जुन देवांगन से 9000 रु में खरीदा था आरोपियों के खिलाफ धारा 411, 34 भा.द.वि कायम कर आरोपीयो को न्यायालय से 25 जुलाई तक रिमांड मांगा गया है।