
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
धार्मिक नाम वाले राजनीतिक दलों का पंजीकरण रोकने का कोई त्वरित प्रावधान नहीं है : चुनाव आयोग
धार्मिक नाम वाले राजनीतिक दलों का पंजीकरण रोकने का कोई त्वरित प्रावधान नहीं है : चुनाव आयोग
नयी दिल्ली भारत निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय से कहा कि कानून के तहत ऐसा कोई त्वरित प्रावधान नहीं है जो धार्मिक नाम/संकेतक वाले संगठनों को राजनीतिक दल के रूप में पंजीकरण कराने से रोक सके।.
गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय में एक अर्जी देकर अनुरोध किया गया था कि वह किसी धर्म विशेष का संकेत देने वाले राजनीतिक दलों के चिन्ह या नाम को रद्द करने का निर्देश दे। निर्वाचन आयोग ने इसी अर्जी पर अपनी प्रतिक्रिया आज न्यायालय में दी।.