
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यसूरजपुर
भव्य कांवड यात्रा को ले कर आज 27 जुलाई को विशाल महा बैठक !
भव्य कांवड यात्रा को ले कर आज 27 जुलाई को विशाल महा बैठक!
गोपाल सिंह विद्रोही //प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//बिश्रामपुर – आज 27 जुलाई को महा बैठक विश्व हिदु परिषद बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी बिश्रामपुर सूरजपुर के द्वारा 12 अगस्त को भव्य संभागीय स्तर कावंड़ यात्रा निकली जाएगी जिसमें विश्वकल्याण करने वाले बाबा भोलेनाथ की भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी।अलौकिक झाँकी एवं जबलपुर से बाहुबली हनुमानजी की झांकी देखने को क्षेत्रवासियो को मिलेगा एवं पहली बार सूरजपुर जिले में महाकाल सवारी कावंड़ यात्रा देखने को भी मिलेगा। आयोजन करताओ ने भक्तों से मंदिरा पान कर शोभा यात्रा मे न आनी की अपील की है साथ ही चेतावनी दी है कि यदि नशे की हालत में पकड़े जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। साथ ही सभी भक्तों से निवेदन किया हैं कि मर्यादित वस्त्र धारण करके ही आवें।