
20 एकड़ में फर्जी फलदार वृक्षारोपण की कहानी, में आया नया मोड़,नया खुलासा, सरपंच पर मेहरबान अधिकारी कर रहे हैं लीपापोती…… देखिए पूरा वीडियो
जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम लोहर्षि में 20 एकड़ जमीन पर फलदार वृक्षारोपण की खबर आप ने भी देखी होगी या सुनी होगी जी हां 19 जून को सीएम भूपेश बघेल के हाथों जांजगीर चांपा के महान अधिकारियों और सरपंच कविता तिवारी मुख्यमंत्री के हाथों 20 एकड़ में फलदार वृक्षारोपण की झूठी कहानी बनाकर सीएम से वर्चुअल लोकार्पण करा लिया था लेकिन ग्राम पंचायत लोहर्षि में कहीं भी वृक्षारोपण नहीं हुआ था जिसकी खबर JX news छत्तीसगढ़ में हमने आपको बड़े ही प्रमुखता के साथ दिखाया था अब इस मामले में बड़ा खुलासा कर देने वाला बयान पामगढ़ जनपद पंचायत के अध्यक्ष राजकुमार पटेल का सामने आया है उन्होंने साफ तौर से लोहर्षि में हुए वृक्षारोपण की सही कहानी मीडिया के सामने रख दिया है उन्होंने साफ तौर से कहा है कि विश्व पर्यावरण दिवस के दिन ग्राम लोहर्षि में 5 एकड़ में फलदार वृक्षारोपण की जानकारी और कार्यक्रम में आने का निमंत्रण मिला था उस दिन जिले के प्रशासनिक अमला भी मौजूद था उस दिन के बाद 5 एकड़ में ही है फलदार वृक्षारोपण की तैयारी की गई थी और प्रस्ताव भी 5 एकड़ का ही था और अब जो बात सरपंच कविता तिवारी ने सीएम वर्चुअल कार्यक्रम में 20 एकड़ में फलदार वृक्षारोपण की जो बात कही है वह पूरी तरह से गलत और निराधार है और वृक्षारोपण जहाँ किया जाना था उस जगह का कोई प्रस्ताव ही नहीं किया गया है और सरपंच,वन विभाग के अधिकारियों ने सीएम को अंधकार में रखकर वर्चुअल फर्जी लोकार्पण करा लिया इस बात को स्वयं वन विभाग के डीएफओ साहब कबूल कर रहे हैं, सरपंच कविता तिवारी में सीएम के सामने झूठी वाहवाही लूटने के चक्कर में झूठी कहानी बना डाला और सीएम को सुना डाला अब इस मामले में अधिकारी लीपापोती करने में जमकर लगे हुए हैं और ग्राम पंचायत लोहर्षि में बिना प्रस्तावित जमीन पर हवा में वृक्षारोपण कर डाला, शायद वन विभाग के डीएफओ साहब को यह भी नहीं मालूम कि वह जिस 20 एकड़ की बात कर रहे हैं वहां रिकॉर्ड प्रस्तावित ही नहीं है तो साहब पौधा कहां लगाएंगे झूठ बोलने की सारी हदों को पार कर गए जिले के महान अधिकारी और सरपंच कविता तिवारी अब देखना होगा मामले में राज्य सरकार की विभाग पर बैठे मंत्री ऐसे लापरवाह अधिकारियों और सरपंच नरेंद्र कविता तिवारी के ऊपर क्या कार्यवाही करते है या फिर पौधों के जड़ों में मिट्टी डालने से पहले मामले में मिट्टी डाल दिया जाएगा और मामला रफा-दफा कर दिया जाएगा सवाल तो बहुत है लेकिन जवाब एक भी नहीं
जांजगीर चांपा से आनंद केवट की रिपोर्ट……