
घर में फिसल कर गिरी पूर्व पार्षद कामरेड आभा अजय विश्वकर्मा का आज निधन से शहर में शोक!
घर में फिसल कर गिरी पूर्व पार्षद कामरेड आभा अजय विश्वकर्मा का आज निधन से शहर में शोक
गोपाल सिंह विद्रोही//प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//बिश्रामपुर -सूरजपुर – बीते 17 जुलाई को घर में ही पैर फिसलने से कामरेड अजय विश्बकर्मा की धर्म पत्नी पूर्व पार्षद आभा विश्वकर्मा गिर कर चोटिल हो गई थी जिससे अधिक रक्तस्राव होने लगा । बिश्रामपुर रिजनल अस्पताल में भर्ती कराया गया हालत बिगड़ने पर गम्भीर हालत में जीवन ज्योति अस्पताल अम्बीकापुर में भर्ती कराया गया। जीवन ज्योति अस्पताल अम्बीकापुर में पेट का आपरेशन किया गया किन्तु दुसरे हिस्से के क्षतिग्रस्त भाग को छोड़ दिया गया और हालत बिगड़ने लगी तब 27 जुलाई को अपोलो बिलासपुर में लाया गया और आई सी यू में भर्ती कराया गया तब से आज 4अगस्त 2024 तक चिकित्सकों के सारे प्रयास बिफल हो गये और अंततः आभा अजय बिश्वकर्मा ने लोगो से हमेशा के लिए ओझल हो है।
कामरेड आभा अजय विश्वकर्मा पर एक नज़र
आभा बिश्वकर्मा समुचे सरगुजा जिले में तब चर्चित हो गयी थीं जब सुरेन्द्र पान्डे राष्ट्रीय उप महासचिव बी एम एस सदस्य जे बी सी सी आई की पत्नी श्रीमती श्यामा पांडेय को नगरपालिका बिश्रामपुर के चुनाव में शहीद भगत सिंह वार्ड से 2002 में हरा दिया था। बेहद सहज मृदुभाषी मिलनसार आभा विश्वकर्मा के दुखद निधन से उनको जानने वालों में बेहद शोक का माहौल है। कामरेड अजय विश्वकर्मा एस ई सी एल के एटक युनियन के केन्द्रीय अध्यक्ष हैं आई एम डब्ल्यु एफ के उपाध्यक्ष हैं एवं समुचे कम्पनी में लड़ाकू मज़दूर नेता की छवि है एस के एम एस (एटक) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं एस ई सी एल के केन्द्रीय महामंत्री कामरेड हरिद्वार सिंह ने गहरा दुःख ब्यक्त करते हुए कहा है कि इस दुख की घड़ी मे कामरेड अजय विश्वकर्मा एवं समुचे परिवार के साथ एटक एस ई सी एल है, वे स्वयं विश्रामपुर आभा विश्वकर्मा के दाह संस्कार कार्यक्रम मे पाँच अगस्त को भाग लेंगे। पूर्व पार्षद के निधन से पूरक लांचर ने शोक का वातावरण है।