
बाँस गीत और गम्मत नाच के कलाकारों को किया गया सम्मानित
बेमेतरा – संझा के बेरा द्वारा बाँस गीत, छत्तीसगढी़ नाच पार्टी ग्राम सेमरिया को श्री फल और छत्तीसगढी़या गमछा से सम्मानित किया गया। नाचा पार्टी के मैनेजर बंसी यादव के द्वारा युवा पीढ़ी को लोकगीत बाँस गीत गायन और गम्मत नाच के लिए लोगों को संदेश दिया और विलुप्त होने से बचाने की अपील किया। मुख्य रुप से संझा के बेरा प्रमुख डोमन निषाद डेविल ने कहा छत्तीसगढ़ महतारी के संस्कृति धरोहर चिन्हारी लोक गीत, लोक नृत्य, वाद्ययंत्र, खानपान, खेलकूद विलुप्त हो रहें, उसे बचाने प्रयास किया जा रहा। कार्यक्रम में नीलकंठ मनहरे ने बताया कि छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्घ कलाकारों एवं समाजसेवी गाँव के लोगों के माध्यम से संस्कृति धरोहर चिन्हारी को दिखाने प्रयास किया जा रहा हैं। कार्यक्रम के अंत में बंसी यादव, ठेकू साहू, संतोष यादव, दुकलहा निषाद, कार्तिक राम निषाद, बंसत ध्रुवे, हरिचंद निषाद, बल्लू यदू, शिवप्रसाद यादव, शिव दयाल यादव, पहर यादव, दुकलहा यादव आदि कलाकार उपस्थिति रहें। यह जानकारी अधिवक्ता मणिशंकर दिवाकर ने दिया।










