
सरगुजा पुलिस की नशे के विरूध अभियान “नवा बिहान’ के तहत मिली एक और बड़ी सफलता।
सरगुजा पुलिस की नशे के विरूध अभियान “नवा बिहान’ के तहत मिली एक और बड़ी सफलता।
चौकी मणीपुर द्वारा 7 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ने मे मिली सफलता
पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन में लगातार अभियान चलाकर की जा रही कार्यवाही ।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय यादव (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन मे सरगुजा जिले मे नशा उन्मूलन के तहत विशेष अभियान “नवाविहान” चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक सरगुजा के द्वारा “नवाबिहान” अभियान के तहत नशे पर कड़े नियंत्रण हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया था।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला एवं नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशक के नेतृत्व मे चौकी प्रभारी मणीपुर श्री सरफराज फ़िरदौशी द्वारा 18/8/22 को स्टाप के साथ क्षेत्र भ्रमण कर रहे थे कि पेट्रोलिंग दौरान मुखबीर से सुचना मिली कि एक व्यक्ति द्वारा अपने किराना दूकान मे अंग्रेजी शराब रखकर बिक्री करता है,जो संदेही विनोद राजवाड़े ग्राम भिट्टीकला के दूकान मे दबिश देकर आरोपी के कब्जे से 39 पाव अंग्रेजी अवैध शराब प्रत्येक मे 180 ML GOA WHISKY कुल 07.02 लीटर अंग्रेजी शराब कुल कीमती करीब 6000 रूपये को जप्त किया गया है। जिसके विरूद्ध 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
इस वर्ष चौकी मणीपुर मे आबकारी एक्ट के तहत 33 प्रकरण दर्ज कर 132.5 लीटर महुआ शराब जप्त कर आरोपियो के विरूद्ध कार्यवाही किया गया है। नशे के विरूद्ध अभियान “नवाबिहान” आगे भी लगातार जारी रहेगा।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे चौकी प्रभारी मणीपुर उ.नि.सरफराज फिरदौसी, प्र.आर. सतीश सिंह, महेश्वर सिंह, आर.अतुल शर्मा, मुकेश चौधरी,एवं पुलिस टीम शामिल रही।