
साफ सफाई के नाम पर लाखों खर्च फिर भी गाजर घास एवं कचरा की गार्वेज उठ रही दुर्गन्ध
साफ सफाई के नाम पर लाखों खर्च फिर भी गाजर घास एवं कचरा की गार्वेज उठ रही दुर्गन्ध
गोपाल सिंह विद्रोही //प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ //बिश्रामपुर -सूरजपुर /एसईसीएल बिश्रामपुर कि कॉलोनीयो में गाजर घास एवं कचरे के गारवेज से फेल रही है कई बीमारियां।
इन दिनों बरसात में कॉलोनी के चारों तरफ गाजर घास के झाड़ियों का फैलाव बढ़ता जा रहा है, वनबी,वन सी कॉलोनी,आफीसर कॉलोनी सहित माईनस,चोपड़ा, आरटीआई,डिपार्टमेंटल ,जे एम क्यू,रेस्क्यू आदि कालोनायों मे गाजर घास बेतरतीब ढंग से काफी संख्या में उग आया हैं, जिससे कॉलोनी वासियों में गाजर घास से होने वाली त्वचा संबंधी खुजली, एग्जिमा,दमा,एलर्जी जैसी गंभीर बीमारियां फैलने लगी है,जिससे कालोनीवासी काफी परेशान है।
यही नहीं प्रतीक कॉलोनी में गंदगी क्या आलम यह है कि संबंधित ठेकेदार मनमानी ढंग से निर्धारित मजदूर से काम न कर गिनती के मजदूरों से काम ले रहा है जिससे पूरे कॉलोनी में गंदगी का गार्बेज कि पहाड़िया खड़ी हो गईं हैं,बरसात में इन गार्बेज से विषैला दुर्गंध निकल रही है जिससे कई बीमारियां जन्म ले रही है जिसे रोकने टोकने वाला कोई नहीं है।
उक्त संबंध में एच एम एस यूनियन के क्षेत्रीय कल्याण समिति के सदस्य परमजीत सिंह पम्मे ने स्टाफ ऑफिसर सिविल से शिकायत करने पर उन्होंने कहा कि गाजर घास का टेंडर नहीं है,इसलिए उसकी सफाई नहीं हो सकती,जो कि सिविल विभाग के उदासीनता,अकर्मण्यता को दर्शाता है। श्रमिक नेता परमजीत सिंह ने आगे कहा कि सिविल विभाग करोड़ों रुपए का टेंडर कराता है,किंतु गाजर घास सफाई जैसे छोटे काम के लिए इनके पास फंड नहीं है।
नगर प्रसाशन विश्रामपुर में नए ओवरसीयर ने पदभार ग्रहण किया हैं,जिनको कॉलोनी की भौगोलिक स्थिति की जानकारी नहीं होने से समस्या और बढ़ सकती है,इस संदर्भ में उन्होंने पुनः मांग की है कि कॉलोनी में फैले गाजर घास की अविलंब सफाई की जावे,जिससे कॉलोनी वासियों को बीमारियों से निजात मिल सके।उन्होंने नगर प्रशासन की व्यवस्थित देखरेख हेतु एक और ओवरशियर देने की मांग की है।