छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यसूरजपुर

युक्तियुक्त करण नियम के विरोध में शिक्षक संघर्ष मोर्चा एकजुट मंत्री को सौंपा ज्ञापन

युक्तियुक्त करण नियम के विरोध में शिक्षक संघर्ष मोर्चा एकजुट मंत्री को सौंपा ज्ञापन

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

गोपाल सिंह विद्रोही//प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़// बिश्रामपुर सूरजपुर -छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले क्रमबद्ध आंदोलन के दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन शालेय शिक्षक संघ तथा सहायक शिक्षक समग्र फेडरेशन के संयुक्त नेतृत्व में एक जुटता में शिक्षक शिक्षकों ने युक्तिकरण की नई नीति के विरोध में कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग एवं विधायक भटगांव श्रीमती लक्ष्मी राजवाडे के निज निवास बीरपुर में पहुंच कर उन्हें ज्ञापन सौपा है।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

ज्ञापन से पूर्व जिले भर के शिक्षक शिक्षिकाओं का जमावड़ा सुबह से ही मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाडे के निवास में लगने लगा था ।संघर्ष मोर्चा के प्रांत संचालक रंजय सिंह,मुकेश मुदलियार जिला संचालक भूपेश सिंह,यादवेंद्र दुबे,विजय साहू ने ज्ञापन सौंपते हुए अवगत कराया है कि 2 अगस्त 2024 को जारी युक्ति युक्त करण नियम के सेटअप में वर्णित शिक्षक छात्र अनुपात शिक्षा की गुणवत्ता छात्र हित,शिक्षक एवं पालक हितों के प्रतिकूल है इसी प्रकार 2008 के सेटअप में पूर्व माध्यमिक शाला में जिसमें न्यूनतम छात्र संख्या पर एक प्रधान पाठक एवं चार शिक्षक पदस्थ करने का नियम बनाया गया था और इसी के आधार पर भर्ती और पदोन्नति विभाग द्वारा की गई है एक पद के घटने से एक शिक्षक तो स्वमेव अतिशेष हो जाएंगे यह नियम व्यवहारिक नहीं है तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का उल्लंघन है । इस नए युक्तिकरण नियम में प्राथमिक शालाओं में 2008 के सेटअप अनुसार न्यूनतम विद्यार्थी संख्या पर भी एक प्रधान पाठक दो शिक्षक का सेटअप स्वीकृत किया जाए,पूर्व सेवा की गणना की जावे,आनलाइन अवकाश,सहायक शिक्षक का वेतन विसंगति दूर करने का ज्ञापन देकर मांग किया।शासन में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने शिक्षकों की समस्याएं मुख्यमंत्री तक भी पहुंचाने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन सौंपने वालों में
मोर्चा के प्रांतीय सह संचालक रंजय सिंह ,मुकेश मुदलियार जिला संचालक गण भूपेश सिंह ,यादवेंद्र दुबे विजय साहू,
के साथ ही जिला सह-संचालक गौरी शंकर पाण्डेय,अनुज राजवाड़े,मिथिलेश पाठक,गौतम शर्मा, अरुणा कौशिक, नागेंद्र सिंह,चंद्रदेव चक्रधारी, संतोष भारती,भगवान ठाकुर,दीपक झा ,विजेन्द्र साहू ,मुकेश जायसवाल , टेक राम राजवाड़े,श्रीकांत पांडे ,अरविंद तिवारी ,राजमोहन राम, महेश कुमार प्रजापति,चंद्रकेश मणि शर्मा,अजीत गुप्ता, चिंतामणि सिंह, लल्लू तिवारी,मुन्ना प्रसाद सोनी, बनवारी जायसवाल, नरेंद्र कुमार शुक्ला,कमल किशोर,एल पी तिवारी,अमरेश्वर सूर्यवंशी ,बहादुर रजवाड़े,मोबिन खान,राजकुमार गर्ग,गोपाल विश्वकर्मा,टेकराम राजवाड़े ,वीरेंद्र पंकज ,नौशाद आलम, राकेश गुप्ता ,अरविंद लकड़ा, अजय कुजूर ,हरि पांडे सहित भारी संख्या में शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!