
अंबेडकर मे भवन लौह पुरुष सरदार पटेल जयंती पर दी गई श्रद्धांजलि
अंबेडकर मे भवन लौह पुरुष सरदार पटेल जयंती पर दी गई श्रद्धांजलि
अंबेडकर और पटेल एक दूसरे के पूरक आशीष यादव
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर-अंबेडकर भवन बिश्रामपुर मे सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती ,एकता दिवस पखवाड़ा के रूप मे मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष आशीष यादव ने कहा कि पटेल वा अंबेडकर एक दूसरे के बिना अधूरे हैं,दोनो के विचारो को आगे बढ़ाने का संकल्प लेना चाहिए ।। श्री यादव ने मोटेरा स्टेडियम गुजरात का नाम बदले जाने ,सरदार पटेल का अपमान समाज बर्दास्त नहीं करेगा।समाज को कैसे एक कर,लोगो के प्रति फैलाए जा रहे नफरत को दूर करे।सामाजिक न्याय,पाखंड कर्मकांड आडंबर अंधविश्वास पर समाज को कैसे शिक्षित जागरूक करे।
साथ ही मंडल आयोग,कोलिजियम सिस्टम,लेटरल एंट्री,प्रशासनिक सेवा में इंटरव्यू बंद हो,किसानों को एमएसपी मिले इस पर चिंता जताई गई।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि आशीष यादव उर्फ विकी अध्यक्ष नगर पंचायत ,श्रीमती किरण पटेल उपाधक्ष नगर पंचायत,एवम पार्षद रोशनी पटेल,उर्मिला केरकेट्टा,,मालती तिग्गा,भावना नेताम,श्री गंगा प्रसाद,विनोद पटेल विशिष्ठ अतिथि रामबाबू राम, एन एल निराला, एन एल गौतम, एस एस रटरे,भोला सूर्यवंशी,महेश दोहरे,विरसा मुंडा,विनोद प्रबुद्ध लल्लू सेन सहित महिलाएं पुरुष बच्चे शामिल थे