जिला पंचायत सीईओ राहुल देव ने कुमेली पर्यटन स्थल का किया निरीक्षण
पर्यटकों को पर्याप्त सुविधा एवं आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश
सूरजपुर/30 जून 2021/ कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव ने आज कुमेली पर्यटन स्थल का निरीक्षण किया तथा वहां पर्यटकों को पर्याप्त सुविधा मिले, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने पर्यटन स्थल के चारों ओर भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा पर्यटकों की सुविधा के लिए चार चबूतरा निर्माण करने, सीमेंट कांक्रिट सीढ़ी निर्माणसह रेलिंग कार्य, घाट के चारो ओर रेलिंग का निर्माण, गाड़ी पार्किंग हेतु एक शेड निर्माण करने, तीन दुकान शेड निर्माण, पांच आरसीसी कुर्सी निर्माण, एक सोलर पैनल सेट, आर्च पुलिया निर्माण, पांच नोडप टैंक निर्माण, पिकनीक शेड निर्माण टाईल्स सहित, साईट डेवलबमेन्ट करने, हाई मास्क सोलर लाईट लगाने हेतु संबंधित विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना ना हो।
ज्ञात हो कि कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह विगत दिनो कुमेली पर्यटन स्थल का दौरा किया था तथा सुरक्षा व्यवस्था को रेलिंग लगाने एवं गेट का निर्माण करने को संबंधित विभाग को निर्देश दिए थे। इसी के परिपालन में आज जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव ने भ्रमण कर व्यवस्थाओ का जायजा लेकर पर्यटन स्थल को आर्कषक एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। इस दौरान रामानुजनगर जनपद पंचायत सीईओ श्री वेदप्रकाश गुप्ता, पीसीसी सचिव इस्माईल खान, मंडल संयोजक अशोक उपाध्याय, परशुरामपुर के सरपंच सहित संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]