
खेलताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़
शिव थापा एशियाई एलीट मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के क्वार्टरफाइनल में
शिव थापा एशियाई एलीट मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के क्वार्टरफाइनल में
नयी दिल्ली, चार नवंबर/ पांच बार के एशियाई चैम्पियनशिप पदक विजेता शिव थापा ने शुक्रवार को मंगोलिया के बिम्बातसोगत तुगुलदूर पर 3-2 की जीत से जोर्डन के अम्मान में चल रही एएसबीसी एशियाई एलीट मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। .
थापा (63.5 किग्रा) और तुगुलदूर के बीच मुकाबला बराबरी का रहा जिसमें दोनों ने शुरूआत में आक्रामकता दिखायी और एक दूसरे पर कई दमदार मुक्के जड़े।










