
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु 20 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु 20 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित
उत्तर बस्तर कांकेर//जिले में संचालित संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कांकेर और एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अंतागढ़ के रिक्त सीटों में प्रवेश हेतु 20 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि रिक्त सीटों पर लैटरल एंट्री के माध्यम से मेरिट सूची के आधार पर अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कांकेर में कक्षा 11वीं विज्ञान संकाय के लिए कुल 12 सीट, जिसमें 07 बालक और 05 कन्या के रिक्त सीटों पर भर्ती की जाएगी। इसी तरह एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अंतागढ़ में कक्षा 7वीं के एक सीट बालक और कक्षा 11वीं (विज्ञान, वाणिज्य संकाय) में 03 सीट बालक पर प्रवेश दिया जाएगा।
सहायक आयुक्त ने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र के साथ पूर्व कक्षा की अंकसूची, जाति प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र फोटो एवं आधार कार्ड की छायाप्रति संलग्न कर 20 सितम्बर के अपरान्ह 03 बजे तक स्वयं उपस्थित होकर आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात् तथा डाक के माध्यम से प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।