
छत्तीसगढ़ के देवभोग में ABVP ने बेलाट नाला पर पुल निर्माण की मांग को लेकर SDM को ज्ञापन सौंपा।
Belat Nala Bridge Demand Intensifies: ABVP Submits Memorandum, Warns of Protest in Devbhog
Belat Nala Bridge को लेकर ABVP का प्रदर्शन तेज, SDM को सौंपा ज्ञापन |


📍 Devbhog, Chhattisgarh | विशेष संवाददाता
छत्तीसगढ़ के देवभोग क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांग — बेलाट नाला में उच्चस्तरीय पुल निर्माण को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने छात्रों और ग्रामीणों के साथ SDM को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन कलेक्टर के नाम पर सौंपा गया, जिसमें चेतावनी दी गई कि अगर जल्द ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो SDM कार्यालय का घेराव किया जाएगा।
“This demand is not new, it’s been 25 years. The people of 36 villages suffer every monsoon. We have submitted the memorandum – now we are ready for a mass movement,”
— said क्षितिजनारायण तिवारी, ABVP District Convenor.
🏫 शिक्षा, स्वास्थ्य और यातायात – तीनों प्रभावित
बारिश के मौसम में बेलाट नाला उफान पर आने से स्कूल-कॉलेजों का संपर्क टूट जाता है, जिससे शिक्षा बुरी तरह प्रभावित होती है। स्थानीय ग्रामीणों के लिए यह पुल स्वास्थ्य सेवाओं और ज़रूरी आवागमन के लिए भी बेहद आवश्यक है।


“Enough of the ignorance. पुल निर्माण की स्वीकृति कई बार मिली, लेकिन काम शुरू नहीं हुआ। अब हम सड़क पर उतरेंगे,”
— तिवारी ने कहा।
👥 ज्ञापन सौंपने के दौरान मौजूद प्रमुख छात्र और ग्रामीण:
-
क्षितिजनारायण तिवारी (ABVP जिला संयोजक)
-
यशवंत यादव (नगर मंत्री)
-
योगेश निधि (नगर सहमंत्री)
-
तेजश बीसी, विवेकानंद यादव, अभिषेक यादव
-
आकाश सोनी, चंदन सोनी, टिंकू सोनी
-
खगदेव नागेश, नेपाल सोनी, कुंज पटेल
-
विशेष शर्मा, चंदन शर्मा
सहित सैकड़ों ग्रामीण और छात्र उपस्थित थे।
यह भी देखें : _
यह भी देखें : _
Aaj Ka Panchang: आज 26 जून 2025 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और
यह भी देखें :