
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़रायपुर
आशा देवी रेख चंद लुनिया चेरिटेबल ट्रस्ट ने आयोजित किया नेत्र जांच शिविर, बांटे चश्मे
रायपुर। विचार मंच आरडीए कॉलोनी टिकरापारा द्वारा 12 फरवरी 2023 को आशा देवी रेख चंद लुनिया चेरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन हीरापुर में किया गया। शिविर में चश्मे का वितरण जरूरतमंदो को किया गया।
शिविर में प्रमुख रूप से सुदीप जैन ट्रस्टी आशा देवी रेख चंद लुनिया चेरिटेबल ट्रस्ट श्रीमती आशा देवी लुनिया, वीर सावरकर वार्ड नं 1 की पार्षद श्रीमती कमलेश वर्मा, एएसजी नेत्र चिकित्सालय से शोभराम पटेल, देवेश कुमार भारती, विचार मंच से मनीष साय, राजेश सिंह, साकेत चौरसिया, पीयूष जैन का संपूर्ण शिविर कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान रहा। शिविर में लगभग 121 लोगो की निःशुल्क नेत्र जांच की गई और आवश्कयतानुसार चश्मे का वितरण किया गया।