
पुलिस अधीक्षक ने उत्कृष्ट वेशभूषा व परेड पर जवानों को किया पुरस्कृत।*
*पुलिस लाईन में आयोजित जनरल परेड़ उपरान्त जवानों के समस्याओं का किया निराकरण।*
सूरजपुर:* शुक्रवार को पुलिस लाईन में आयोजित जनरल परेड़ का *पुलिस अधीक्षक सूरजपुर राजेश कुकरेजा* ने सलामी ली। *पुलिस अधीक्षक* ने पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के टर्न आउट को परखा और राजपत्रित अधिकारियों सहित थाना प्रभारियों से टोलीवार परेड़ करवाया। जनरल परेड में अच्छे टर्न आउट व परेड़ पर पुलिस जवानों को ईनाम दिए। उन्होंने रक्षित निरीक्षक व एमटीओ की मौजूदगी में शासकीय वाहनों का बारीकी से जायजा लिया एवं सुधार के निर्देश दिए और आरक्षक चालकों को समय-समय पर नेत्र परीक्षण कराने की हिदायत दी। उन्होंने परेड़ के उपरान्त पुलिस जवानों के समस्याओं को सुना और उसका निराकरण किया। *पुलिस अधीक्षक* ने रक्षित केन्द्र में बने आप्टिकल का जायजा लेकर रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुर्रे को आप्टिकल के रख-रखाव पर ध्यान देने के निर्देश दिए।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, एसडीओपी ओड़गी मंजूलता बाज, रक्षित निरीक्षक भुपेन्द्र कुर्रे, जिले के थाना-चैकी प्रभारी सहित विभिन्न थाना-चैकी व रक्षित केन्द्र के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]