पहाड़ी कोरवा बंधुओं को मिला,प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ !
लुण्ड्रा में आयोजित गृह प्रवेश कार्यक्रम में सम्मिलित हुए सीतापुर विधायक
सरगुजा // जिले के लुण्ड्रा विधानसभा अंतर्गत लालमाटी में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत पहाड़ी कोरवा बंधुओं के लिए गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया गया था,जिसमें सीतापुर विधानसभा के विधायक रामकुमार टोप्पो विशिष्ठ अतिथि के तौर पर सम्मिलित हुए,इस अवसर पर सांसद चिंतामणि महाराज और सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने आवास हितग्राही पहाड़ी कोरवा बंधुओं को उनके पक्के मकान का चाभी सौंपा!
इस भव्य कार्यक्रम में नवजात बच्चों का अन्नप्राशन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था जिसमें नवजात बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया,, सांसद महोदय एवं
विधायक गणों द्वारा हितग्राहियों को किसान क्रेडिट कार्ड,आयुषमान कार्ड,प्रशस्तिपत्र , किसानों को बीज आदि प्रदान किया गया,इसके साथ ही नवीन आवासों के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम भी किया गया,सभा को संबोधित करते हुए विधायक जी ने कहा कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का कहना है कि अगर कहीं दूर दराज में एक घर भी है तो वहां तक पक्की सड़क का निर्माण किया जाएगा,हर घर तक पानी ,बिजली एवं मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी,हर एक व्यक्ति को विकाश की मुख्य धारा से जोड़ा जाएगा,सभी पात्र हितग्राहियों को पक्का आवास प्रदान किया जाएगा,,
इस भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सरगुजा संभाग के सांसद चिंतामणि महाराज जी के साथ लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज,सरगुजा कलेक्टर विलास भोसकर,जिला जनपद पंचायत सी ई ओ,के साथ भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकरी और कार्यकर्ताओ की गरिमामयी उपस्थित थी!