
सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो स्थलगत निरीक्षण किया दक्षिणी पहुंचहीन क्षेत्र,
सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो स्थलगत निरीक्षण किया दक्षिणी पहुंचहीन क्षेत्र,
सीतापुर//तकरीबन 8 किलोमीटर की दुर्गम पहाड़ी रास्ते पर पैदल चल कर पहुंचे पर्यटन स्थल बंदर कोट,पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए, बनायेंगे योजना,इस क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों से किया मुलाकात,सुनी उनकी समस्या,मूलभूत सुविधाओं की कमी से जूझ रहा क्षेत्र , ग्रामीणों से कहा करेंगे क्षेत्र का विकाश,
आप को बता दें कि सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र के दुर्गम क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं, से तकरीबन 14 दिन पहले वह प्रशासनिक अधिकारियों और भाजपा नेताओं के साथ मैनपाट के परपटिया से परसा कछार दुर्गम रास्तों से चल कर पहुंचे थे,और ग्रामीणों से वादा किया था कि,इस रास्ते को 30 अक्टूबर तक चलने लायक बनवाएंगे,और उसको देखने के लिए यहां पहुंचेंगे,विधायक जी उसी रास्ते के निरीक्षण पर दोबारा यहां आए थे,
उसके उपरांत वह बंदरकोट पहाड़ की दुर्गम एवं पहुंचविहीन तकरीबन 8 से 10 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर पहाड़ की चोटी तक पहुंचे,इस पर उनका कहना है कि यह क्षेत्र पर्यटन के लिहाज से काफी सुंदर और आकर्षक है,इसको पर्यटन के लिहाज से विकसित करना चाहते हैं,इसके उपरांत विधायक जी ने पहाड़ के तराई क्षेत्र के गांव है उनके निवासियों से सभा कर उनकी परेशानियों के बारे में और जरूरतों की जानकारी ली,सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो जी ने मीडिया को जानकारी देते बताया कि यह सीतापुर विधानसभा का सुदूर पहुंचविहीन क्षेत्र है,यहां के निवासी आज भी विकाश की मुख्यधारा से कोसों दूर हैं,सरकार से मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं से आज तक यह क्षेत्र अछूता रहा है,हम यहां सबसे पहले सड़क बनाना चाहते हैं,जिसके लिए योजना बना रहे हैं,और फिलहाल गाड़ी चलने लायक रास्ते का निर्माण कराया जा रहा है,जब यहां सड़क का निर्माण हो जाएगा,तो सारी मूलभूत सुविधाओं को यहां पहुंचाएंगे!