
रेडमा चौक पर वाहन चेकिंग अभियान, 11 दोपहिया वाहन जब्त, कुल चालान फाइन ₹32,370
रेडमा चौक पर वाहन चेकिंग अभियान, 11 दोपहिया वाहन जब्त, कुल चालान फाइन ₹32,370
पलामू, 26 अप्रैल 2025।यातायात पुलिस पलामू द्वारा रेडमा चौक पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जांच के दौरान दोपहिया वाहनों के कुछ चालकों को ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस वाहन चलाने तथा एक चालक को ब्लूटूथ डिवाइस से गाना सुनते हुए वाहन चलाते पाया गया। कुल 11 दोपहिया वाहनों को जब्त कर शहर थाना परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से रखा गया है।
रात्रि में ब्रेथ एनालाइज़र मशीन से जांच के क्रम में 2 मोटरसाइकिल चालकों को शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़ा गया। उक्त सभी वाहनों को चालान और फाइन की कार्रवाई हेतु जिला परिवहन कार्यालय, पलामू भेजा गया।
दिनांक 26 अप्रैल 2025 को जिला परिवहन कार्यालय, पलामू से प्राप्त जानकारी के अनुसार:
-
12 दोपहिया वाहनों का चालान कर कुल ₹12,000 का फाइन लगाया गया।
-
2 पिकअप मालवाहक वाहनों के चालकों को शराब पीकर वाहन चलाते पकड़े जाने पर कुल ₹20,370 का फाइन किया गया।
इस प्रकार कुल चालान फाइन राशि ₹32,370 जमा की गई है।