
अमित शाह के नहीं आने से लोगो में मायूसी
अमित शाह के नहीं आने से लोगो में मायूसी
गुमला // जिले के पालकोट प्रखंड स्थित काली मंदिर स्थित बीजेपी सिमडेगा प्रत्याशी श्रद्धानंद बेसरा के पक्ष पर वोट मांगने आ रहे गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम का पूरे भव्य तरीके से पालकोट के सभी कार्यकर्ता ,पुलिस अधिकारी,सहित कई दिग्गज नेता मौजूद रहे ।लोगो की लाखों की संख्या में लोग उमड़ पड़ी साथ ही साथ प्रोग्राम का तैयारी पूरी तरह से कर लिया गया था।किंतु अमित शाह के नहीं आने से लोगो के चेहरे पर मायूसी सा छ गए ।मिली जानकारी के अनुसार अमित शाह की हेलीकॉप्टर की तकनीकी खराब हो जाने से वे नहीं आ पाए ।जिससे कार्यकर्ता से लेकर प्रत्याशी ,प्रत्याशी से लेकर ग्रामीण के चेहरे में मायूसी पाया गया ।बताया जा रहा है स्टेज लाखो का खर्च भी बताया जा रहा है । लेकिन लोगों ने कहा कि कुछ पल की नाराजगी है ऐसा होता है वोट तो देना है|