
जिला भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष लक्ष्मी राजवाड़े ग्रामीणों में टीकाकरण जन जागरण के लिए गांव गांव रथ लेकर पहुंची
गोपाल सिंह विद्रोही /प्रदेश खबर/ प्रमुख छत्तीसगढ़/ विश्रामपुर -वैक्सीनेशन के लिए भाजपा नेत्री एवम जिला पंचायत सदस्य गांव गांव में जन जागृति कार्य में लगी है।
जानकारी के अनुसार जिला पंचायत सदस्य एवं जिला भाजपा महिला मोर्चा के अध्यक्ष लक्ष्मी रजवाड़े ने टीकाकरण के लिए ग्रामीणों को उत्साहित करने के लिए गांव गांव जन जागरण में लगी हुई है। इस संबंध में महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती रजवाड़े में लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत ही जल्द कोरोना से निपटने के लिए वैक्सीन का प्रबंध कर लिए है और तब से निरंतर वैक्सीनेशन के कार्यक्रम पूरे देश भर में चल रहे हैं लेकिन इस बीच में सोशल मीडिया द्वारा एवं सरकार विरोधी तत्वों के द्वारा कोरोना को लेकर गलत अफवाह फैलाया जा रहा है जिससे ग्रामीण अंचल के लोगों में कुछ हद तक भ्रम की स्थिति निर्मित हो गई है जो चिंता की बात है। हमारी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा लोग कोरोना का वैक्सीन टीकाकरण के लिए लोग इस अफवाह एवं भ्रम से बाहर निकाल कर ज्यादा से ज्यादा टीका लगवाए। इसके लिए हमने गाड़ी में रथ बनाकर गांव गांव जा रही हूं कि लोगो में जागृति हेतु कोरोना टीका हेतु प्रेरित करने संबंधी संकेतक एवं लाउडस्पीकर लगाकर अपने जिला पंचायत क्षेत्र के पूरे गांव में प्रत्येक मोहल्ले के प्रत्येक गली में जाकर टीकाकरण के लिए भेज रही हूं उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के तीसरी लहर का आने का भी संकेत है उससे पहले सत प्रतिशत कोरोना का टीका लग जाए जिससे करुणा की तीसरी लहर का डटकर मुकाबला किया जा सके और आने वाले समय में आप स्वस्थ रहें आपका परिवार स्वस्थ रहें।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]