
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
Ambikapur News : गुड केरियर योजना हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित….
गुड केरियर योजना हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित….
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम द्वारा संचालित गुड केरियर योजना के तहत निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाना इस हेतु अनुसूचित जनजाति के आवेदकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है।
आर्थिक उत्थान के लिए स्वयं का व्यावसाय स्थापित करने के इच्छुक व्यक्ति 28 फरवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कार्यपालन अधिकारी ने आवेदन की पात्रता एवं शर्तां की जानकारी देते हुए बताया है कि आवेदकों को सरगुजा जिले का निवासी एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग का होना चाहिए।
आवेदक की आयु 18 से 50 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। चयनित हितग्राही को 5 प्रतिशत अंशदान जमा करना होगा। आवेदक के पास आधार कार्ड नंबर, बैंक खाता, मोबाईल नंबर एवं कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है।