
नवविवाहिता को प्रताड़ित कर अत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने वाले सास, ससुर सहित पति गिरफ्तार
बेमेतरा – पुलिस चौकी देवकर थाना साजा के अपराध सदर धारा 306, 34 भादवि में आरोपीगणों जनार्दन साहू पिता रामसाय उम्र 22 साल, रामसाय साहू पिता पूना राम साहू उम्र 53 साल, त्रिवेणी साहू पति रामसाय उम्र 50 साल सभी निवासी खिसोरा पुलिस चौकी देवकर थाना साजा के द्वारा अपने नवविवाहिता बहू की शादी 4 माह पूर्व हुआ था, लड़की का मायका जिला बालोद थाना गुंडरदेही क्षेत्रांतर्गत ग्राम में स्थित हैं, शादी के बाद से नवविवाहिता को उसका पति, सास, ससुर लगातार शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे, जिससे परेशान होकर 16 जुलाई को अपने ससुराल ग्राम खिसोरा में फांसी लगाकर मृत्यु हुई, जिसका पीएम साजा अस्पताल में कराया गया। मर्ग जांच पर उक्त अपराध धारा का घटित करना पाये जाने पर उक्त तीनों आरोपियों को 31 जुलाई को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया। उपरोक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी देवकर प्रभारी उप निरीक्षक तुलसी राम कोसिमा, आरक्षक संतोष धीवर, दीपक सिंह, महिला आरक्षक प्रीति यादव एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।