
सर्व यादव समाज द्वारा शोभायात्रा!
सर्व यादव समाज द्वारा शोभायात्रा!
मैनपाट//कमलेश यादव//सर्व यादव समाज द्वारा निकाली गई रैली सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मैनपाट नर्मदा पुर से सपना दर राधा कृष्ण मंदिर तक सर्व यादव समाज द्वारा बभ्य शोभायात्रा निकाली गई इस दौरान जमकर के शोभायात्रा में जय कन्हैया लाल और के नारे की रैली में बड़ी संख्या में शामिल हुए लोग ध्वज लिए यादव समाज के लोग डीजे के धुन में श्री कृष्ण जी के गाने बजते हुए झूमते नजर आए इस शोभायात्रा के बाद संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया है इसमें बॉडी से बॉडी स्थानीय लोग उपस्थित रहे एवं मटकी फोड़ का का भी आयोजन किया गया है जिसमें विधानसभा क्षेत्र के विधायक राम कुमार टोप्पो जी सयालेश बाब देवनारान यादव जमुना यादव नागेश्वर दूधनाथ यादव अटल यादव उपस्थित रहे कार्य समिति को सर्व यादव समाज के द्वारा मेडल चीन देकर के सभी कार्यकर्ता टीम को सम्मानित किया