
उत्तर बस्तर कांकेरछत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंराज्य
आकाशीय बिजली से एक छात्रा की आकस्मिक मौत….
सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार नानगुर निवासी प्रहलाद मांझी की पुत्री लक्ष्मी प्रिया अपने खेत गई हुई थी। इस दौरान मौसम में बदलाव के बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से लक्ष्मी प्रिया की मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है,लक्ष्मी प्रिया कक्षा नवमी की छात्रा थी और मिलनसार है।
बस्तर से पवन नाग की रिपोर्ट……