
भीम रेजिमेंट ने विद्युत सब स्टेशन देवकर का किया घेराव
बिजली विभाग के लापरवाही से एक ठेका कर्मी की मृत्यु व घायल कर्मी को आर्थिक मुआवजा, सरकारी नौकरी एवं दोषी अधिकारी पर कार्यवाही की मांग की
बेमेतरा – साजा ब्लाक के देवकर सब स्टेशन में 25 सितंबर को कर्मी छन्नू गोंड पिता बुधराम व किशन धुर्वे पिता हेमु धुर्वे विभाग/स्टेशन के आदेश अनुरूप बिजली पोल पर कार्य कर रहा था, इस दौरान कार्य अपूर्ण स्तिथि में अधिकृत अधिकारी द्वारा उक्त बिजली पोल में करंट प्रवाहित कर दिया, जिससे घटना स्थल पर छन्नू गोंड का मृत्यु हो गया और किशन धुर्वे घायल अवस्था में हॉस्पिटल में भर्ती हैं। मृत व्यक्ति के परिवार को 50 लाख की मुआवजा राशि व परिजन को सरकारी नौकरी दिये जाने, साथ ही घायल किशन धुर्वे का संपूर्ण ईलाज निशुल्क व उनके जीवकोपार्जन हेतु सरकारी नौकरी सह 25 लाख मुआवजा राशि प्रदान किये जाने की मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने भीम रेजिमेंट द्वारा आंशिक धरना व घेराव कर मांग किया गया, साथ ही भीम रेजिमेंट छत्तीसगढ़ ब्लॉक इकाई साजा के द्वारा चेतावनी दिया गया कि उक्त मांग जल्द पूरी नहीं की गई तो उग्र आंदोलन और देवकर में चक्का जाम किया जायेगा, जिसकी पूर्ण जिम्मेदार शासन प्रशासन की होगी। जिसमें भीम रेजिमेंट जिला प्रभारी बेमेतरा रेखराम सोनवानी, जिला अध्यक्ष अविनाश घृतलहरे, जिला कार्य. अध्यक्ष हेमंत बंजारे, साजा ब्लॉक उपाध्यक्ष आत्मा टंडन, देवकर सेक्टर प्रभारी लाकेश्वर भारती, सेक्टर अध्यक्ष ताराचंद चतुर्वेदी, जितेंद्र कुर्रे, गुलशन बंजारे, ओमप्रकाश महिलांगे, साहिल महिलांगे, लवकुश टंडन, खिलेश्वर टंडन, संतन चतुर्वेदी, योगेश बारले, ईश्वर चतुर्वेदी, सुनील बारले, संजू बारले, कैलाश चतुर्वेदी, गजानंद टंडन, विमल चेलक, राजा चतुर्वेदी, राजेश बारले एवं भीम रेजिमेंट के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।