
मईया सम्मान योजना की राशि 2500 सभी महिलाओ के खाते में जाने की खुशी
पलामू – मेदिनीनगर शहर में JMM जिला अध्यक्ष राजेन्द्र सिन्हा के नेतृत्व में महिला मोर्चा की अध्यक्षा सुशिला मिश्रा ने अपनी महिला मोर्चा की टीम के साथ मईया सम्मान योजना की राशि 2500 सभी महिलाओ के खाते में जाने की खुशी में JMM कार्यालय से छह मुहाँन तक जुलूस निकाल खुशी जाहिर की वही पटाखे भी छोड़े । मौके पर जिला सचिव शन्नू सिद्दकी , राकेश सिन्हा , दीपू चौरसिया समेत महिला मोर्चा की कई महिलाएं शामिल रही । आपको बता दे कि राँची में हेमन्त सोरेन के द्वारा मईया सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत आज सभी मईया के खाते में 2500 रुपये भेजी जाएगी।












