
पलामू- एसीएस हेल्थ ने एमएमसीएच का किया निरीक्षण,विभिन्न बिंदुओ पर संबंधितों को किया निर्देशित
पलामू- एसीएस हेल्थ ने एमएमसीएच का किया निरीक्षण,विभिन्न बिंदुओ पर संबंधितों को किया निर्देशित
पांच मॉड्यूलर ओटी का निर्माण,आईसीयू बेड सहित अन्य सुविधाओं को बहाल करने के निर्देश
स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने गुरुवार को पोखराहा स्थित मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने कॉलेज परिसर में बन रहे अस्पताल के निर्माणधीन बिल्डिंग का अवलोकन किया।इस दौरान निर्माण कार्य करा रहे कंपनी के प्रतिनिधियों को अगस्त माह तक पूरी बिल्डिंग के निर्माण कार्य को पूर्ण करने की बात कही।उन्होंने कहा कि अगस्त माह के बाद कंपनी पर प्रत्येक महीने 2 प्रतिशत की पेनाल्टी लगायी जायेगी।इसके अलावे उन्होंने उपायुक्त शशि रंजन को नये अप्प्रोच रोड बनाने की योजना पर कार्य करने की बात कही।उन्होंने कहा कि ऐसा पहुंच पथ बनायें जिससे कॉलेज का भवन पूर्ण रूप से नज़र आये।उन्होंने फोर लेन से भी कॉलेज को कनेक्ट करने की दिशा में कार्य योजना बनाने पर बल दिया।
एसीएस ने एमएमसीएच का भी किया निरीक्षण,सभी ओपीडी को जीएनएम कॉलेज के बिल्डिंग में शिफ्ट करने के निर्देश