
गणतंत्र दिवस के अवसर पर विश्रामपुर के युवा ग्रुप ने किया रंगारंग आयोजन
गणतंत्र दिवस के अवसर पर विश्रामपुर के युवा ग्रुप ने किया रंगारंग आयोजन
नगर के विद्यालय एवं महाविद्यालय के बच्चों ने अपनी कला का किया प्रदर्शन
सूरजपुर ब्यूरो /गणतंत्र दिवस की शाम को नगर के बीकेवाइजी (बिश्रामपुर के युवा ग्रुप) द्वारा गणतंत्र दिवस का पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जिसमें ग्रुप डांस प्रतियोगिता एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता रखी गई!
फैंसी ड्रेस में नगर के 35 नन्हे मुन्ने बच्चों ने अनोखी वेशभूषा में दर्शकों का मन मोह लिया I ग्रुप डांस में 5 विद्यालयों और 3 महाविद्यालयों के 90 बच्चों ने भाग लिया I कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ वी एन सिंह ने कहा कि ऐसा अनोखा आयोजन नगर के लिए सराहनीय है और देशभक्ति से परिपूर्ण है इस कार्यक्रम में युवाओं की पहल सराहनीय है I प्रत्येक प्रतिभागी को प्रेरित करने हेतु पुरस्कार सहित विजेता टीम को भी प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया गया I
उक्त अवसर पर केंद्रीय चिकित्सालय के उप मुख्य चिकित्सा प्रमुख डॉक्टरनिरंजन कुमार, डॉ हर्षवर्धन सिंह सहित भाजपा नेता विजय राज अग्रवाल , विवेक अग्रवाल मोंटी,कांग्रेस नेता अनुपम फिलिप, श्रमिक नेता अजय विश्वकर्मा , श्रमिक नेता सजल मित्रा , डीके सोढ़ी राजेश सिंह,वरिष्ठ पत्रकार गोपाल सिंह विद्रोही सहित दीपेंद्र सिंह सोनू सिंह राजेंद्र पासवान अखिलेश जायसवाल प्रमुख रूप से उपस्थित थे।कार्यक्रम को सफल बनाने में बीकेवाइजी ग्रुप के अमन कश्यप, मनीष मिश्रा, सोमेन चक्रवर्ती, स्वर्य कुमार, संस्कार सिंह, निखिल विर्क, अमन सिंह, आदित्य सिंह,संदीप यादव,अनुज ठाकुर,आशुतोष शर्मा,आशीष शर्मा, अविनिश सिंह,अंकित सिंह का महत्वपूर्ण योगदान था उल्लेखनीय है कि युवा ग्रुप विश्रामपुर युवा गजल गायक अमन कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय पर्व एवं धार्मिक आयोजन पर निशुल्क विभिन्न संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन करता है । संगठन ने इस वर्ष ही दुर्गा पूजा के अवसर पर क्षत्रिय महासभा भवन में विशाल गरबा का आयोजन कर संस्था ने गजब की लोकप्रियता हासिल की थी।