
दुःखद समाचार: अंबिकापुर गुदरी बाजार शिवाजी पार्क के निवासी एवं वरिष्ठ पत्रकार NCC के पूर्व केडिट्स हमारे बड़े भैया रितेश वर्मा (दद्दू) का पत्थलगांव के पास किलकिला मे सड़क हादसे में दुःखद निधन हो गया है। निधन से परिवार में शोक का माहौल है। रितेश वर्मा पार्षद विकास(रिंकू)वर्मा के बड़े भाई थे।
उनका अंतिम संस्कार रविवार की सुबह 9 बजे शंकरघाट स्थित मुक्तिधाम में होगा।